Bhajan Name- Bharosa Karle Zara Lyrics ( भरोसा कर ले जरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Radhika Thakur
Bhajan Singer – Radhika Thakur
Music Lable- Lakhdatar Music&films
ये जग तो गिराएगा,
तुझे वो ही उठाएगा,
भरोसा कर ले जरा,
ये जग तो रुलाएगा,
तुझे वो ही हंसाएगा,
भरोसा कर ले ज़रा ।।
तर्ज – चिट्ठी ना कोई।
इंसान मुखौटा है,
पल पल में ये बदले,
क्यों आस लगाता है,
सब मतलब पगले,
तेरे रिश्तों को,
वो खूब निभाएगा,
भरोसा कर ले ज़रा ।।
तेरे लाख हो अच्छे करम,
पर बुरा ही गाएंगे,
तुझे छोड़ भवर अपने,
फिर लौट ना आएँगे,
तेरी बिच भवर नैया,
भव पार कराएगा,
भरोसा कर ले ज़रा ।।
गहरें है जखम तेरे,
भले खुद से छुपा लेना,
बिन बोले सुनता है,
बस शीश झुका देना,
कहे ‘राधिका’ सांवरिया,
करके ना जताएगा,
भरोसा कर ले ज़रा ।।
ये जग तो गिराएगा,
तुझे वो ही उठाएगा,
भरोसा कर ले जरा,
ये जग तो रुलाएगा,
तुझे वो ही हंसाएगा,
भरोसा कर ले ज़रा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








