Bhajan Name- Bhasm Aang Gauri Sang Hai Shiv Hai Shiv Hai bhajan Lyrics ( भस्म अंग गौरी संग है शिव है शिव है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Nikunj Prem
Music Label-
भस्म अंग गौरी संग है,
शिव है शिव है,
जो प्यार है जो प्रीत है,
मेरे मन का गीत है,
हर घडी जो मेरे संग है,
शिव है शिव है,
भस्म अंग गौरी संग है,
शिव है शिव है,
नीलकंठ नाम है,
विष को पीना काम है,
जिसपे राम नाम चढ़ा रंग है,
शिव है शिव है,
अनाथो का नाथ है,
भक्तों के साथ है,
ध्यान जिसका ना होता भंग है,
शिव है शिव है,
जिसे प्यारी गंगधार है,
जो नन्दी पे सवार है,
जिसको कहते मस्त मलंग है,
शिव है शिव है,