Bhajan Name- Bhasm Tere Tan Ki Ban jau Bholenath bhajan Lyrics ( भस्म तेरे तन की बन जाऊं भोलेनाथ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -sanjay Chauhan
Music Label-
भस्म तेरे तन की बन जाऊं भोलेनाथ
भक्ति में तेरे रम जाऊं भोलेनाथ
शाम सुबह गुण तेरा गाऊं भोलेनाथ
भक्ति में तेरे रम जाऊं भोलेनाथ
भक्ति में तेरे रम जाऊं भोलेनाथ
जब-जब तू भंगिया को होंठ से लगाए
प्याले के रूप में तू मुझको ही पाए
जैसा तू ढाले ढल जाऊं भोलेनाथ
जैसा तू ढाले ढल जाऊं भोलेनाथ
भक्ति में तेरे रम जाऊं भोलेनाथ
भक्ति में तेरे रम जाऊं भोलेनाथ
भस्म तेरे तन की बन जाऊं भोलेनाथ
भक्ति में तेरे रम जाऊं भोलेनाथ
भक्ति में तेरे रम जाऊं भोलेनाथ
खोया रहूं भोले सेवा में तेरी
अंतिम यही है अभिलाषा मेरी
धूल तेरे पग की बन जाऊं भोलेनाथ
भक्ति में तेरे रम जाऊं भोलेनाथ
भक्ति में तेरे रम जाऊं भोलेनाथ
भस्म तेरे तन की बन जाऊं भोलेनाथ
भक्ति में तेरे रम जाऊं भोलेनाथ
भक्ति में तेरे रम जाऊं भोलेनाथ
कर दूं ये जीवन मैं तुझको समर्पण
तेरा दिया कर दूं तुझको ही अर्पण
नाम तेरा हर पल मैं गाऊं भोलेनाथ
भक्ति में तेरे रम जाऊं भोलेनाथ
भक्ति में तेरे रम जाऊं भोलेनाथ
भस्म तेरे तन की बन जाऊं भोलेनाथ
भक्ति में तेरे रम जाऊं भोलेनाथ
भक्ति में तेरे रम जाऊं भोलेनाथ