Bhajan Name – Bhole Tera Damru Meri Dhadkano Mai Bajne Laga Bhajan Lyrics ( भोले तेरा डमरू मेरी धड़कनों में बजने लगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Ravi Chopra
Bhajan Singer- Romy
Music Label- Nuravi Productions
भोले तेरा डमरू मेरी धड़कनों में बजने लगा,
शिवाला रोज तेरा दिल में मेरे सजने लगा II
मन में तेरी गंगा बही हर सांस के पास तू है कही,
तेरी करुणा के इशारे मैं अब समझने लगा,
भोले तेरा डमरू मेरी धड़कनों में बजने लगा,
शिवाला रोज तेरा दिल में मेरे सजने लगा II
बदले बदले से दिन रात है अब मेरे,
सब सबेरे तेरे साथ है अब मेरे,
लड़खड़ाता तो हूं मैं पर अब गिरता नहीं,
हाथ में जो तेरे हाथ है अब,
सब रंग तेरे है जो संग मेरे है,
तुझको भी है ये पता सब रंग तेरे है,
उलझा उलझा जो इरादा था वो सुलझने लगा,
भोले तेरा डमरू मेरी धड़कनों में बजने लगा,
शिवाला रोज तेरा दिल में मेरे सजने लगा II
धूप से मुझको लाया है तू छांव में,
मेरा माथा रहेगा बस तेरे पांव में,
तेरी मर्जी जहां ले चले तू मुझे,
अब मैं हूं तेरी विश्वास की नाव में,
तूने ही लिखी है तू ही पढ़ लेना,
बेरंग ज़िंदगी थी तू ही समझ लेना,
छू लिया तूने तो मैं चांद सा चमकने लगा,
भोले तेरा डमरू मेरी धड़कनों में बजने लगा,
शिवाला रोज तेरा दिल में मेरे सजने लगा II