Bhajan Name- Bhole Tere Gao Me Neem Ki Chav Me bhajan Lyrics ( भोले तेरे गांव में नीम की छाँव में भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Gajendra Pratap Singh
Music Label-
भोले तेरे गांव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी,
बाबा मेरे करना,
बस इतना करम,
साथ रहूं तेरे जब,
निकले ये दम,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
प्यार ना हो कम,
सेवा करूं तेरी यही,
मेरा है धरम,
संग रहूं तेरे मिले,
जब भी जनम,
भोलें तेरे गाँव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी।।
तर्ज – यारों सब दुआ करो।
तू है मेरे साथ,
किस बात की फिकर मुझे,
तू ना रूठ जाए,
मेरे नाथ है ये डर मुझे,
जाना नहीं मांगने,
खैरात किसी दर मुझे,
जो भी मिले तुझसे,
उसी में है सबर मुझे,
मर्जी है तेरी चाहे
खुशी दे या गम,
भोलें तेरे गाँव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी।।
बाबा मेरी जिंदगी,
तुम्हारी है गुलाम,
आती जाती सांसों में,
रटू मैं तेरा नाम,
वारू तेरे दर पे,
ये जीवन तमाम,
मेरे रोम रोम पे,
लिखा है तेरा नाम,
भोलें तेरे गाँव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी।।
भोले तेरे गांव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी,
बाबा मेरे करना,
बस इतना करम,
साथ रहूं तेरे जब,
निकले ये दम,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
प्यार ना हो कम,
सेवा करूं तेरी यही,
मेरा है धरम,
संग रहूं तेरे मिले,
जब भी जनम,
भोलें तेरे गाँव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी।।