Bhajan Name – Bholi Radha New Bhajan Lyrics ( बुगले ते भी भोली राधा शान शक्ल की भोली राधा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Apnaa Nitin
Bhajan Singer-Apnaa Nitin
Music Label- Apnaa Nitin
रात के जुगनू भी बड़े ,
दुहासे फूल ये खिले,
तू से चमक चांदनी गोर ,
देख तन जी घबरावे से,
बुगले ते भी भोली राधा ,
शान शक्ल की भोली राधा,
हाथ की मां हाथ गाल के,
कर ले जी मरण का वादा II
हां तेरे मेरे नैन मिले थे,
जिंदा पूर्ण मासी,
अरे देख तने मेरा दिल,
भी धड़का मिलवा ले न रासी,
जब तू निकड़े ना रे घर ते,
निकड़ती जानवे से,
हां बुगले ते भी भोली राधा ,
शान शक्ल की भोली राधा,
माथा की माथ गाल के,
कर ले जी मरण का वादा II
हां लिखे कविता अपना नितिन ,
लागे ने दुखबंदी,
अरे नैन तेरे जो बढ़ के मारे,
भाषा की ओ संदी,
कह दूं दिल की बात में राधा,
पर यो दिल घबरावे से,
हां बुगले ते भी भोली राधा,
शान शक्ल की भोली राधा ,
माथा की माथ गाल के,
कर ले जी मरण का वादा II