Bhajan Name- Bhuke Hai Tere Pyar ke bhajan Lyrics ( भूखे है तेरे प्यार के भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Shri Chitra Vichitra Maharaj Ji
Music Lable-
भूखे है तेरे प्यार के
हमें भी दीदार दे,
सांवरे रंग रसिया,
मोहन मेरे मन बसिया।।
मेरे दिल में बसी,
तेरी तस्वीर है,
मेरी आँखों से सदा,
ही बहते नीर है,
की थक गए पुकार के,
हमें भी दीदार दे,
साँवरे रंग रसिया,
मोहन मेरे मन बसिया।।
कहेगी क्या दुनिया,
हमें परवाह नहीं,
हमें तेरे सिवा,
किसी की चाह नहीं,
क्यों बैठे हो बिसार के,
हमें भी दीदार दे,
साँवरे रंग रसिया,
मोहन मेरे मन बसिया।।
हमने इस जीवन की,
सौंपी तुम्हे डोर है,
तुम्हारे बिन मोहन,
मेरा ना कोई और है,
हम आए सब हार के,
हमें भी दीदार दे,
साँवरे रंग रसिया,
मोहन मेरे मन बसिया।।
‘चित्र विचित्र’ का प्रेम,
कन्हैया निभा लेना,
अपने दीवानों में,
हमें भी मिला लेना,
खड़े है तेरे द्वार पे,
हमें भी दीदार दे,
साँवरे रंग रसिया,
मोहन मेरे मन बसिया।।
भूखे है तेरे प्यार के,
हमें भी दीदार दे,
सांवरे रंग रसिया,
मोहन मेरे मन बसिया।।