Bhajan Name- Bigdi Banane Wale Meri bhi Bigdi bana ja bhajan Lyrics ( बिगड़ी बनाने वाले मेरी भी बिगड़ी बना जा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Shyam Agarwal
Bhajan Singer – Saket Barolia
Music Lable-
बिगड़ी बनाने वाले
मेरी भी बिगड़ी बना जा
आजा सांवरिया आजा,
आजा आजा सांवरिया आजा।।
तर्ज – दुनिया बनाने वाले।
हारे हुए को तुम हो जिताते,
गिरते हुए को गले से लगाते,
बिच भंवर से नैया पार लगाते,
बिच भंवर से नैया पार लगाते,
दीनो के नाथ बाबा तुम हो कहाते,
हार गया हूँ मैं भी,
मुझको तू आके जिता जा,
आजा सांवरिया आजा,
आजा आजा सांवरिया आजा।।
शीश का दानी तू है महाबलवानी,
झूठी नहीं है तेरी बाबा कहानी,
यूँ ही नहीं सारी दुनिया दीवानी,
यूँ ही नहीं सारी दुनिया दीवानी,
करदे तू बाबा मुझपे बाबा ये मेहरबानी,
एक बार मेरे सर पे भी,
अपना तू हाथ फिरा जा,
आजा सांवरिया आजा,
आजा आजा सांवरिया आजा।।
कृष्णा ने वरदान दिया है,
कलयुग को तेरे नाम किया है,
जिसने भी नाम तेरा दिल से लिया है,
जिसने भी नाम तेरा दिल से लिया है,
बदले में सारे जग में नाम किया है,
‘श्याम’ से भी थोड़ा सा,
प्यार का रिश्ता निभा जा,
आजा सांवरिया आजा,
आजा आजा सांवरिया आजा।।
बिगड़ी बनाने वाले,
मेरी भी बिगड़ी बना जा,
आजा सांवरिया आजा,
आजा आजा सांवरिया आजा।।
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








