Bhajan Name- Bigdi Meri Bana de Dukhde Mere Mita De Bhajan ( बिगड़ी मेरी बना दे दुखड़े मेरे मिटा दे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Narendra Sharma
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
बिगड़ी मेरी बना दे,
दुखड़े मेरे मिटा दे,
सुनले ये विनती मेरी,
प्रभु लाज रखना मेरी,
सुनले तू विनती मेरी,
प्रभु लाज रखना मेरी।।
तर्ज -दिल में तुझे बिठा के।
तेरे नाम लिखा ये जीवन,
हमने तो प्रभु सारा,
कुछ भी नही है मेरा अपना,
जो कुछ है वो तुम्हारा,
सेवा करूँ में तेरी,
पूजा करू में तेरी,
सुनले ये विनती मेरी,
प्रभु लाज रखना मेरी।।
रो रो के तेरी याद में,
मोहन जीवन मैने बिताया,
तब जाकर कही मैने सांवरिया,
मुश्किल से तुझे पाया,
टूटे ना साथ अपना,
पूरा हो मेरा सपना,
सुनले ये विनती मेरी,
प्रभु लाज रखना मेरी।।
इस जीवन के भव सागर से,
पार लगा मेरी नैया,
कैसे सम्भालूंगा तुफा को,
बन जा तू मेरा खिवईया,
अपना बना ले कान्हा,
दिल में बसाले कान्हा,
सुनले ये विनती मेरी,
प्रभु लाज रखना मेरी।।
खाली हाथ ना जाऊंगा मैं,
सुनले ओ श्याम बिहारी,
डाल दे मेरी झोली में भी,
भीख दया की स्वामी,
चरणों में तेरे बीते,
जीवन अमन का सारा,
सुनले ये विनती मेरी,
प्रभु लाज रखना मेरी।।
बिगड़ी मेरी बना दे,
दुखड़े मेरे मिटा दे,
सुनले ये विनती मेरी,
प्रभु लाज रखना मेरी,
सुनले तू विनती मेरी,
प्रभु लाज रखना मेरी।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स