Bhajan Name- Bihari Mere Daya Ke Bhandare Khol De Bhajan Lyrics ( बिहारी मेरे दया के भण्डारे आज खोल दे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Dhiraj Bawra Sharma
Bhajan Singer-Dhiraj Bawra Sharma
Music Label- Saawariya
बिहारी मेरे दया के भण्डारे आज खोल दे,
बिहारी मेरे दया के भण्डारे आज खोल दे,
दया के भण्डारे आज खोल दे,
दया के भण्डारे आज खोल दे,
बिहारी मेरे दया के भण्डारे आज खोल दे ll
दुनिया का हूँ बहुत सताया,
अपना तुझको समझ के आया,
दर्शन के पट आज खोल दे,
दर्शन के पट आज खोल दे,
बिहारी मेरे दया के भण्डारे आज खोल दे ll
तेरे बिन नहीं और है मेरा,
आखिर में हूँ बालक तेरा,
श्याम सलोने कुछ बोल दे,
श्याम सलोने कुछ बोल दे,
बिहारी मेरे दया के भण्डारे आज खोल दे ll
कहते है तुम हो दया का सागर,
खाली पड़ी क्यों मेरी गागर,
थोड़ी चरणों की धूल दे,
थोड़ी चरणों की धूल दे,
बिहारी मेरे दया के भण्डारे आज खोल दे ll
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








