Bhajan Name- Bolo Ji Bolo Bam Bam Bholenath bhajan Lyrics ( बोलो जी बोलो बम बम भोलेनाथ बोलो जी बोलो काशी विश्वनाथ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Payal Agarwal
Music Label-
बोलो जी बोलो बम बम भोलेनाथ,
बोलो जी बोलो काशी विश्वनाथ,
मस्तक चंदा जटा में गंगा ॐ नमः शिवाय शिवाय,
मस्तक चंदा जटा में गंगा और त्रिपुण्ड निराला है,
औघड़ का ये भेष बनाये ऐसा डमरूवाला है,
है रूप बड़ा ही प्यारा मेरे भोले भंडारी का,
कोई पार नहीं है पाया इसकी इस महिमा न्यारी का,
और तीसरे नेत्र में इनके ॐ नमः शिवाय शिवाय,
और तीसरे नेत्र में इनके महाप्रलय की जवाला है,
औघड़ का ये भेष बनाये ऐसा डमरूवाला है,
ये हरिद्वार की गंगा शिव जी की जटा से आई है,
जिससे तरते नर नारी यहाँ महिमा ऐसी पाई है,
और त्रिशूल पे अपने काशी ॐ नमः शिवाय शिवाय,
और त्रिशूल पे अपने काशी यही बसाने वाला है,
औघड़ का ये भेष बनाये ऐसा डमरूवाला है,
ये बैठा धीरज धारे शमशान में अलख जगाता है,
ऐसा है औघड़ दानी तन चिता की भस्म लगाता है,
बंद किस्मत के खोले ताले ॐ नमः शिवाय शिवाय,
बंद किस्मत के खोले ताले ऐसा भोला भाला है,
औघड़ का ये भेष बनाये ऐसा डमरूवाला है,
कानो में वृक्षु के बाले गले नाग ये काला है,
औघड़ का ये भेष बनाये ऐसा डमरूवाला है,
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








