Bhajan Name- Bum Lahri Bhajan Lyrics ( बम लहरी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shekhar Jaiswal
Bhajan Singer – Shekhar Jaiswal
Music Lable- Shekhar Jaiswal
बम लहरी बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
भोलेनाथ साथ मेरे बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
भोलेनाथ साथ मेरे बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
भोलेनाथ साथ मेरे बम लहरी ।।
मेरा भोला बड़ा भयंकर है,
कंकर कंकर में शंकर है,
मेरा भोला बड़ा भयंकर है,
कंकर कंकर में शंकर है,
मैं मूर्ख खोज रहा तुझको,
तू ही धरती तू ही अम्बर है ।।
जब खुद को ढूंढ रहा था मैं,
तुझपे आँखें मेरी ठहरी ।।
बम लहरी बम लहरी,
भोलेनाथ साथ मेरे बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
भोलेनाथ साथ मेरे बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
भोलेनाथ साथ मेरे बम लहरी ।।
क्या ख़ाक मज़ा है जीने में,
महाकाल ना जब हो सीने में ।।
क्या ख़ाक मज़ा है जीने में,
महाकाल ना जब हो सीने में,
हम तो चेले भी उनके हैं,
जो खुश हैं विष को पीने में ।।
नंदी बनकर तेरी सेवा करूँ,
मैं बन जाऊँ तेरा पहरी,
बम लहरी बम लहरी,
भोलेनाथ साथ मेरे बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
भोलेनाथ साथ मेरे बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
भोलेनाथ साथ मेरे बम लहरी ।।
बम लहरी बम लहरी,
भोलेनाथ साथ मेरे बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
भोलेनाथ साथ मेरे बम लहरी ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स