Bhajan Name- Chal Ek Baar Khatu wale Ke Dwar Bhajan Lyrics ( चल एक बार खाटू वाले के द्वार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sunil Sarvottam
Bhajan Singer – Sunil Sarvottam
Music Lable- Yuki
चल एक बार खाटू वाले के द्वार,
तेरा हर एक काम सफल होगा,
चल एक बार खाटु वाले के द्वार ।।
बिगड़ी बात बनाये,
वो टूटे रिश्ते जोड़े,
वादा करता है जो भी,
उन वादों को ना तोड़े,
डूबों को उबारे,
वो खाली हाथ ना छोड़े,
हारों का बने सहारा,
वो साथ कभी ना छोड़े,
और खाली हाथ ना मोड़े,
होगी ना हार खाटू वाले के द्वार,
तेरा हर एक काम सफल होगा,
तेरी हर मुश्किल का हल होगा,
चल एक बार खाटु वाले के द्वार ।।
श्याम धणी के द्वारे,
आये जो ग़म के मारे,
दर्शन करके बाबा के,
हो जाए वारे न्यारे,
सच्चे मन से जो भी,
बाबा का नाम पुकारे,
उन भक्तों के बाबा भी,
सारे ही काज सँवारे,
और खूब भरे भंडारे,
होगा उद्धार खाटू वाले के द्वार,
तेरा हर एक काम सफल होगा,
चल एक बार खाटु वाले के द्वार ।।
खाटू में आते ही,
सब रोग दोष कट जाएँ,
कोई चिंता नहीं सताए,
ग़म के बादल छंट जाएँ,
बाबा के बाणो से,
दुश्मन पीछे हट जाएँ।
बाबा की कृपा से तो,
दुःख दर्द सभी मिट जाएँ,
दुःख दर्द सभी मिट जाएँ,
हो बेडा पार खाटू वाले के द्वार,
तेरा हर एक काम सफल होगा,
तेरी हर मुश्किल का हल होगा,
चल एक बार खाटु वाले के द्वार ।।
चल एक बार खाटू वाले के द्वार,
तेरा हर एक काम सफल होगा,
चल एक बार खाटु वाले के द्वार ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








