Bhajan Name- Chale Shiv Ji Ke daur Thikana Payega bhajan Lyrics ( चले शिव जी के द्वार ठिकाना पायेगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Lakbir Singh Lakkha
Music Label-
चले शिव जी के द्वार ठिकाना पायेगा,
रत्नो का भण्डार खज़ाना पायेगा,
खुशियों का उपहार मनमाना पायेगा,
चल भोले के द्वार,
मत फिरना बेकार जगत में माया के जंजालो में,
बीत रहे हैं दिन व्यर्थ तुम्हारे पल पल क्षण क्षण सालो में,
अरे नर तन क्या हर बार दीवाना पायेगा,
चल शिव जी के द्वार,
करले सुमिरन प्रेम लगन से शिव शंकर वरदानी का,
नाम ज़रा तू जपले मन से भोले औघड़दानी का ,
मुक्ति का तू द्वार मस्ताना पायेगा ,
चल भोले के द्वार,
ठोकर खाते हैं दुनिया में वो ही मूरख प्राणी हैं,
शिव चरणों को छोड़ के शर्मा करते जो मनमानी है,
उनको ये संसार समझा न पायेगा ,
चल भोले के द्वार,