Bhajan Name- Chand Se Pyare Baba Shyam Bhajan Lyrics ( चाँद से प्यारे बाबा श्याम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vivek Singhal
Bhajan Singer – Vivek Singhal
Music Lable- Skylark infotainment
खाटू जाने से बदले,
मेरे बिगड़े हुए हालात,
बाबा ने हमको दे दी,
खुशियों की हर सौगात,
चाँद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम ।।
तर्ज – तारे है बाराती।
शीश के दानी बाबा मेरे,
सूरत इऩकी भोली,
जो भी आए अर्जी लगाए,
भरते खाली झोली,
तू है मेरा मैं हूं तेरा,
और नहीं कौई बात,
खाटू जाने से बदले मेरे,
बिगड़े हुए हालात,
चांद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम ।।
मीरा को विश्वास था प्यारे,
पी गई विष का प्याला,
नरसी और नानी के प्यार में,
दौडा दौडा आया,
बहन की लाज बचायी,
सुदामा को दिया अखंड था राज,
खाटू जाने से बदले मेरे,
बिगड़े हुए हालात,
चांद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम ।।
भाव भरे भजनों को गाकर,
आंसू भेंट चढांऊ,
लाज मेरी तुम रख लेना जब,
द्वार तुम्हारे आंऊ,
हाथ जोडकर तुम्हें मनांऊ,
मेरे लखदातार,
खाटू जाने से बदले मेरे,
बिगड़े हुए हालात,
चांद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम ।।
खाटू जाने से बदले,
मेरे बिगड़े हुए हालात,
बाबा ने हमको दे दी,
खुशियों की हर सौगात,
चाँद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स