Bhajan Name- Charno Me Tere Baba Hove Mera Thikana Bhajan Lyrics ( चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Krishan Brijwasi
Bhajan Singer – Surbhi Chaturvedi
Music Lable- Lakhdatar Music&films
चरणों में तेरे बाबा,
होवे मेरा ठिकाना,
जब तक जियूँ जहां में,
सेवा में मन लगाना,
चरणो में तेरे बाबा,
होवे मेरा ठिकाना ।।
तर्ज – मेरा आपकी कृपा से।
तेरे नाम से जुड़ी हो,
हर एक बात मेरी,
दिन बीते साधना में,
कीर्तन में रात मेरी,
मेरे मन के मठ में तेरा,
निशदिन हो आना जाना,
जब तक जियूँ जहां में,
सेवा में मन लगाना,
चरणो में तेरे बाबा,
होवे मेरा ठिकाना ।।
तेरे दरश की बाबा,
ये प्यास बुझ ना पाए,
चिंगारिया तड़प की,
नित और बढ़ती जाए,
दीवानगी हो इतनी,
पागल कहे जमाना,
जब तक जियूँ जहां में,
सेवा में मन लगाना,
चरणो में तेरे बाबा,
होवे मेरा ठिकाना ।।
दो ताज या फकीरी,
दोनों ही है तुम्हारे,
किस बात का है डरना,
जब साथ श्याम प्यारे,
‘सुरभि’ ‘किशन’ का तुमसे,
रिश्ता बड़ा पुराना,
जब तक जियूँ जहां में,
सेवा में मन लगाना,
चरणो में तेरे बाबा,
होवे मेरा ठिकाना ।।
चरणों में तेरे बाबा,
होवे मेरा ठिकाना,
जब तक जियूँ जहां में,
सेवा में मन लगाना,
चरणो में तेरे बाबा,
होवे मेरा ठिकाना ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








