Bhajan Name- Charno Se Laga Lo Radhe bhajan Lyrics ( चरणों से लगा लो राधे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – JAINEN
Bhajan Singer – JAINEN
Music Label- JAINEN
तेरी छाया भी गर पड़ जाए,
फिर पास मेरे क्या दुख आए,
तेरा प्रेम ना समझे जो राधे,
वो जीवन का क्या सुख पाए ll
तेरे चरणों में चारों धाम,
मेरे मुख पे तेरा नाम,
तेरे बिना तो श्याम भी आधे,
हे राधे हे राधे,
चरणों से लगा लो राधे,
कहीं दूर ना हो जाऊं,
चरणों से तुम्हारे राधे,
जय राधे राधे राधे,
जय राधे राधे राधे,
जय राधे राधे राधे,
जय राधे राधे राधे ll
रस बरसाने वारी,
रस बरसा भी दो ना,
बिन तेरी कृपा के,
कैसे जिऊंगा,
मेरे मन के हर कोने में,
तू ब्रिज की हर गलियों में है तू,
यमुना की लहरों में भी तू,
कान्हा की मुरली में भी तू,
मैं चाहूं तू मुझको,
अपना दास बना दे,
हे राधे हे राधे,
चरणों से लगा लो राधे,
कहीं दूर ना हो जाऊं,
चरणों से तुम्हारे राधे,
जय राधे राधे राधे,
जय राधे राधे राधे,
जय राधे राधे राधे,
जय राधे राधे राधे ll