Bhajan Name – Charno Se Mere Shyam Ke New Bhajan Lyrics ( चरणों से मेरे श्याम के कब तक रहेंगे दूर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Shubham Rupam
Bhajan Singer-Shubham Rupam
Music Label-
चरणों से मेरे श्याम के
कब तक रहेंगे दूर
आए नहीं जो आज तक
आएंगे वो जरूर
दर दर भटक हार के
झोली पसार के
आना पड़ेगा एक दिन
सबको ही द्वार पे
दुनिया के सारे सेठो के
ये है बड़े हुजूर
चरणों से मेरे श्याम के
कब तक रहेंगे दूर
जिसने लगाई शाम के
दरबार हाजरी
किसी और दर पे जाने की
दरकार ना पड़ी उसको
दर दर भट भटकना प्रेमी का
इनको नहीं मंजूर
चरणों से मेरे श्याम के
कब तक रहेंगे दूर
कलयुग का जोर दिन
बदन बढ़ता ही जाएगा
एक शाम का ही नाम है
जो काम आएगा।
ऐसे दयालु सेठ पर
क्यों ना करे गुरु
चरणों से मेरे श्याम के
कब तक रहेंगे दूर
आए नहीं जो आज तक
आएंगे वो जरूर