Bhajan Name- Chel Chabila Bhajan Lyrics ( छेल छबीला खाटू रंगीला भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Kamlesh Sharma
Bhajan Singer-Ravindra Singh Maan Bhajji
Music Label-
श्याम भक्त का प्रेमी श्याम बाबा से कहता हैi
बाबा कब बुलाओगे खाटू
बहुत समय हो गया है याद आती है
छेल छबीला खाटू रंगीला
हर मौसम है नीला
ऐसा श्याम है मेरा
करता जो नीले की सवारी
तीन बाण है धारी
ऐसा श्याम है मेरा
रिंगस से जो भी खाटू है
पैदल पैदल जाते
वो रंग बिरंगी माला
बाबा को जाके चढ़ाते
मांगने से यहां
कुछ नहीं मिलता।
बिन मांगे सब पाता।
ये तो प्रेम है तेरा।
ऐसा श्याम है मेरा।
खाटू की उन गलियों में
लगते रहते हैं मेले
मेले में नाचे गाए
मेरे श्याम जगत के चेले
इत्र की शीशी जो भी चढ़ाता
श्याम की कृपा पाता
ये तो प्रेम है तेरा
ऐसा श्याम है मेरा
जिसने भी जोत है दिल से
बाबा की घर में जलाई
जितनी भी आई थी मुश्किल
बाबा ने सबको मिटाई
श्याम धनी तो सबको देता
मोर छड़ी का झाड़ा
ये तो प्रेम है तेरा
ऐसा श्याम है मेरा
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








