Bhajan Name- Chintan Mei Ho Ghanshyam bhajan Lyrics ( चिंतन में हो घनश्याम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Rajiv Singhal (Rajbharti)
Bhajan Singer – Madhavas Rock Band
Music Label- Madhavas Rock Band
चिंतन में हो घनश्याम होठों पे राधा नाम,
चिंतन में हो घनश्याम होठों पे राधा नाम,
बस यही है अरदास आपके दास की,
बस यही है अरदास आपके दास की II
हां यही है यही है प्यास आस की हर दास की,
तेरे दास की हर सांस की,
हां यही है यही है प्यास आस की हर दास की,
तेरे दास की हर सांस की,
हां यही है यही है प्यास आस की हर दास की,
तेरे दास की हर सांस की II
कृपा हुई मोहन तेरी तो ही तो ये जीवन मिला,
कैसे करूं तेरा शुक्रिया मुझको तेरा दर मिला,
हो कृपा हुई मोहन तेरी तो ही तो ये जीवन मिला,
कैसे करूं तेरा शुक्रिया मुझको तेरा दर मिला II
निष्काम कर्म करना है तेरी शरण मुझे रहना है,
निष्काम कर्म करना है तेरी शरण मुझे रहना है,
बस यही है अरदास आपके दास की,
बस यही है अरदास आपके दास की II
जि लूं मैं अब हर पल जिंदगी का,
कृष्ण नाम के सहारे,
नाम लेके हर का दुख के सागर से लग,
जाऊंगा किनारे,
जि लूं मैं अब हर पल जिंदगी का,
कृष्ण नाम के सहारे,
नाम लेके हर का दुख के सागर से लग,
जाऊंगा किनारे II
बातें करूं जब भी करूं बातें करूं बस आपकी,
सेवा करूं जब भी करूं सेवा करूं बस आपकी,
हो बातें करूं जब भी करूं बातें करूं बस आपकी,
सेवा करूं जब भी करूं सेवा करूं बस आपकी II
वृंदावन में रहना है हर पल भजन करना है,
वृंदावन में रहना है हर पल भजन करना है II
बस यही अरदास आपके दास की,
बस यही है अरदास आपके दास की,
यही है अरदास आपके दास की II
चिंतन में हो घनश्याम होठों पे राधा,
बस यही है अरदास आपके दास की II
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे,
हरे हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे,
हरे हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे,
हरे हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे II