Bhajan Name- Chithi Aagayi Mere Shyam Ki Bhajan Lyrics ( मैं तो अपने बाबा के द्वार चला रे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Ankur Goyal
Bhajan Singer-Ankur Goyal
Music Label- Ankur Goyal Bhajan
चिठ्ठी आ गयी मेरे श्याम की,
मैं चल पड़ा खाटू धाम खाटू धाम,
हाथो में लेके निशान चला रे,
मैं तो अपने बाबा के द्वार चला रे
खाटू में बाबा प्यार लुटाए,
भगतों के संग में झूमे है गाये,
जी भर के ये प्रेम लुटाये,
प्रेम लुटाए हाए प्रेम लुटाए,
प्रेमियों को लेकर मैं साथ चला रे ,
मैं तो अपने बाबा के द्वार चला रे,
दुनिया से मैं हार के आया,
बाबा ने मुझे गले लगाया ,
तेरी शरण में आ गया हूँ
श्याम – श्याम – ओ श्याम,
लेकर मैं तेरा ही नाम चला रे,
मैं तो अपने बाबा के द्वार चला रे,
मुश्किल से मेरे ये दिन है आये,
अब जाके अपने भक्त को बाबा बुलाये,
मन में लगी हाए ऐसी लगन,
ऐसी लगन हाँ ऐसी लगन ,
होके मैं बड़ा बेकरार चला रे ,
मैं तो अपने बाबा के द्वार चला रे,
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








