Bhajan Name- Chod Duniya Ko Bhul Banu Charno Ki Dhul bhajan Lyrics ( छोड़ दुनिया को भूल बनूँ चरणों की धूल भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Rashik Shivay Bhardwaj
Music Lable-
छोड़ दुनिया को भूल
बनूँ चरणों की धूल
राधा आने वाली है,
बरसाने वाली है,
ये मेरी लाडली है,
छोड़ दुनिया को भूल,
बनूँ चरणों की धूल।।
राधे श्याम का प्यार निराला,
जो पूजे वो किस्मत वाला,
तिरछे नैनो वाली है,
ऊँचे शानो वाली है,
ये मेरी लाड़ली हैं।।
वृन्दावन में रमण बिहारी,
काले नैनन बांके बिहारी,
भाग जगाने वाली है,
बिगडी वानाने वाली है,
ये मेरी लाड़ली हैं।।
शिवाय दास बरसाने आये,
श्री राधे के दर्शन पाये,
तिरछी नैनों वाली है,
ऊंचे शानो वाली है,
ये मेरी लाड़ली हैं।।
छोड़ दुनिया को भूल,
बनूँ चरणों की धूल,
राधा आने वाली है,
बरसाने वाली है,
ये मेरी लाडली है,
छोड़ दुनिया को भूल,
बनूँ चरणों की धूल।।