Bhajan Name- CHORI CHORI MAKHAN KHAYE GAYO RE Bhajan Lyrics ( चोरी चोरी माखन खाए गयो रे बालक छोटो सो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional (Shri Rajeshwaranand Maharaj ji)
Bhajan Singer – Nikhil Verma
Music Lable- Nikhil Verma
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे,
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे,
बालक छोटो सो,
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे,
बालक छोटो सो ।।
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे,
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे,
बालक छोटो सो,
मोहे भी अपना बनाए गयो रे,
मोहे भी अपना बनाए गयो रे,
बालक छोटो सो,
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे,
बालक छोटो सो ।।
मैंने उनसे पूछा,
कि तुम्हारा नाम क्या है,
मैंने उनसे पूछा,
कि तुम्हारा नाम क्या है,
कान्हा कन्हैयाँ बताए गयो रे,
कान्हा कन्हैयाँ बताए गयो रे,
बालक छोटो सो,
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे,
बालक छोटो सो ।।
मैंने उनसे पूछा,
कि तुम्हारा वास कहाँ है,
मैंने उनसे पूछा,
कि तुम्हारा वास कहाँ है,
वृन्दावन धाम बताए गयो रे,
वृन्दावन धाम बताए गयो रे,
बालक छोटो सो,
वृन्दावन धाम बताए गयो रे,
बालक छोटो सो,
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे,
बालक छोटो सो ।।
मैंने उनसे पूछा,
कि तुम्हारा प्रेम क्या है,
मैंने उनसे पूछा,
कि तुम्हारा प्रेम क्या है,
राधा श्री राधा बताए गयो रे,
राधा श्री राधा बताए गयो रे,
बालक छोटो सो,
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे,
बालक छोटो सो ।।
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे,
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे,
बालक छोटो सो,
मोहे भी अपना बनाए गयो रे,
मोहे भी अपना बनाए गयो रे,
बालक छोटो सो,
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे,
बालक छोटो सो ।।
इसे भी पढे और सुने-