Bhajan Name- Chote Se Mandir Me Baba Karta Bada Kamal Hai bhajan Lyrics ( छोटे से मंदिर में बाबा करता बड़ा कमाल है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Rajendra Agarwal DEi
Bhajan Singer -Rajendra Agarwal DEi
Music Lable-
छोटे से मंदिर में बाबा
करता बड़ा कमाल है,
जो आया मालामाल है,
नैनवा निहाल है,
छोटे से मंदिर मे बाबा,
करता बड़ा कमाल है।।
एक बार जो आया दर पे,
देखो उसकी बगिया में,
बिन पानी के हरी भरी है,
श्याम सुन्दर की छैया में,
देख तो ले तू शीश नवा के,
सेठ बने कंगाल है,
जो आया मालामाल है,
नैनवा निहाल है,
छोटे से मंदिर मे बाबा,
करता बड़ा कमाल है।।
जबसे देखि छवि जो इसकी,
नैन झपकना भूल गए,
जीवन में जो शूल थे चुभते,
अब खिलके हैं फूल हुए,
सोलह सुखों का दाता जब है,
भटके क्यों बदहाल है,
जो आया मालामाल है,
नैनवा निहाल है,
छोटे से मंदिर मे बाबा,
करता बड़ा कमाल है।।
मेरा मन अब मेरा नहीं,
तेरा दर अब तेरा नहीं,
तू मेरे मन का है मालिक,
नौकर का अब डेरा यहीं,
‘राजू’ जिसका श्याम सहारा,
उससे बड़ी क्या ढाल है,
जो आया मालामाल है,
नैनवा निहाल है,
छोटे से मंदिर मे बाबा,
करता बड़ा कमाल है।।
छोटे से मंदिर में बाबा,
करता बड़ा कमाल है,
जो आया मालामाल है,
नैनवा निहाल है,
छोटे से मंदिर मे बाबा,
करता बड़ा कमाल है।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








