Bhajan Name- Chum Chum Baaje Payaliya Bhajan Lyrics ( छुम छुम बाजे पायलिया छवि दिखलाये कान्हा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Shri Sukhram ji Maharaj
Music Lable-
छुम छुम बाजे पायलिया,
छवि दिखलाये कान्हा,
मेरे घर आये कान्हा,
मेरे घर आये,
छुम छुम बाजे पायलियाँ ।।
रैन अंधेरी चन्द्रस्वरुपी,
आ गये आ गये,
माता यशोदा और हम सबको,
भा गये भा गये,
कांधे कारी कामरिया,
मुख मुलकाते आये,
मेरे घर आये कान्हा,
मेरे घर आये,
छुम छुम बाजे पायलियाँ ।।
भाद्रपद आठम की रैन,
सुहावनी सुहावनी,
मंगल मंगल गावे सब,
गजदामिनी दामिनी,
झिरमिर बरसें मेहुरियां,
रंग उढा़ते कान्हा,
मेरे घर आये कान्हा,
मेरे घर आये,
छुम छुम बाजे पायलियाँ ।।
सुनकर बंसी सखियाँ सुधबुध,
खो गई खो गई,
मैं तो मेरे सांवरिया की,
हो गई हो गई,
ऐसे प्यारे सांवरिया,
धूम मचाते आये,
मेरे घर आये कान्हा,
मेरे घर आये,
छुम छुम बाजे पायलियाँ ।।
छुम छुम बाजे पायलिया,
छवि दिखलाये कान्हा,
मेरे घर आये कान्हा,
मेरे घर आये,
छुम छुम बाजे पायलियाँ ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स