Bhajan Name- Damru Wale Ki Leela Hai Nyari bhajan Lyrics ( डमरू वाले की लीला है न्यारी मेरा भोला बड़ा है भण्डारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Kaushal Kumari
Bhajan Singer -Kumar Mukesh
Music Label-
डमरू वाले की लीला है न्यारी
मेरा भोला बड़ा है भण्डारी
हे महाकाल है त्रिपुरारी
तेरी महिमा है जग में निराली
डमरू वाले की लीला है न्यारी
मेरा भोला बड़ा है भण्डारी
भागीरथ की तपस्या को फल है दिया
शीश पर गंगा का भार तुमने लिया
भागीरथ जाए चरणों में वारी
मेरा भोला बड़ा है भण्डारी
डमरू वाले की लीला है न्यारी
मेरा भोला बड़ा है भण्डारी
सबकी रक्षा हेतु विष का प्याला पिया
जिसने जो भी माँगा ना कोई अंतर किया
तेरे चरणों में झुकती दुनिया सारी
मेरा भोला बड़ा है भण्डारी
डमरू वाले की लीला है न्यारी
मेरा भोला बड़ा है भण्डारी
हे महाकाल जग में तेरा डंका बाजे
शीश पे चंद्र गले सर्प माला साजे
नंदी बैल की करता सवारी
मेरा भोला बड़ा है भण्डारी
डमरू वाले की लीला है न्यारी
मेरा भोला बड़ा है भण्डारी