Bhajan Name- Darbar Hai Nirala bhajan Lyrics ( दरबार है निराला भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Shubham And Rupam
Music Lable-
दरबार है निराला
खाटू के श्याम का,
जग हो रहा दीवाना,
खाटू के श्याम का।।
श्री श्याम को रिझाने,
चले आ रहे दीवाने,
धरती पे स्वर्ग उतरा,
कोई माने या ना माने,
डंका तो बज रहा है,
खाटू के श्याम का,
जग हो रहा दीवाना,
खाटू के श्याम का।।
जयकार गूंजती है,
भक्ति को चूमती है,
ऐसी लगी लगन के,
मस्ती भी झूमती है,
गुणगान हो रहा है,
खाटू के श्याम का,
जग हो रहा दीवाना,
खाटू के श्याम का।।
श्रृंगार है गजब का,
ये निखार है गजब का,
धन धान्य सुख लुटावे,
दातार है गजब का,
भंडार लुट रहा है,
खाटू के श्याम का,
जग हो रहा दीवाना,
खाटू के श्याम का।।
नंदू जहाँ में कोई,
मेरे श्याम सा नहीं है,
दरबार में प्रभु के,
कोई कमी नहीं है,
जादू सा छा रहा है,
खाटू के श्याम का,
जग हो रहा दीवाना,
खाटू के श्याम का।।
दरबार है निराला,
खाटू के श्याम का,
जग हो रहा दीवाना,
खाटू के श्याम का।।