Bhajan Name- DARDE DIL JAB KABHI MACHALTA HAI Lyrics ( दर्दे दिल जब कभी मचलता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – DHEERAJ BAWRA
Bhajan Singer – HEERAJ BAWRA
Music Lable- SHREE JEE BHAKTI
दर्दे दिल जब कभी मचलता है,
अश्क़ बन बन के गम पिघलता है,
दर्दे दिल जब कभी मचलता हैं ।।
लाख कोशिश करूँ संभलने की,
लाख कोशिश करूँ संभलने की,
दिल तो दिल है कहाँ सम्भलता है,
दर्दे दिल जब कभी मचलता हैं ।।
इतना डूबा हूँ उनकी यादों में,
इतना डूबा हूँ उनकी यादों में,
दिल कहीं भी नहीं बहलता है,
दर्दे दिल जब कभी मचलता हैं ।।
हम तो अपनी वफ़ा पे कायम है,
हम तो अपनी वफ़ा पे कायम है,
वो बदल जाए जो बदलता है,
दर्दे दिल जब कभी मचलता हैं ।।
वक्त का ही उसूल ऐसा है,
वक्त का ही उसूल ऐसा है,
लाख टाले मगर ना टलता है,
दर्दे दिल जब कभी मचलता हैं ।।
दर्दे दिल जब कभी मचलता है,
अश्क़ बन बन के गम पिघलता है,
दर्दे दिल जब कभी मचलता हैं ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








