Bhajan Name- Darde Dil Ki Dawa Shyam De do Jara bhajan Lyrics ( दर्दे दिल की दवा श्याम दे दो जरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Sunil Mouar
Music Lable-
दर्दे दिल की दवा
श्याम दे दो जरा
तुमको देखे बिना,
चैन आता नहीं,
दर्दें दिल की दवा,
श्याम दे दो जरा।।
जी रहे है तो हम,
बस तेरे प्यार में,
वादा करके भी तू,
क्यों निभाता नहीं,
दर्दें दिल की दवा,
श्याम दे दो जरा,
तुमको देखे बिना,
चैन आता नहीं।।
तेरे नैनो में है,
कितना जादू भरा,
अपने नैनो से फिर,
क्यों बुलाता नहीं,
दर्दें दिल की दवा,
श्याम दे दो जरा,
तुमको देखे बिना,
चैन आता नहीं।।
बीत जाए ना पल,
श्याम तेरे बिना,
प्यार का फूल तू,
क्यों खिलाता नहीं,
दर्दें दिल की दवा,
श्याम दे दो जरा,
तुमको देखे बिना,
चैन आता नहीं।।
दर्दे दिल की दवा,
श्याम दे दो जरा,
तुमको देखे बिना,
चैन आता नहीं,
दर्दें दिल की दवा,
श्याम दे दो जरा।।