Bhajan Name- Darshan Kar Lo Re Bhakto bhajan Lyrics ( दर्शन कर लो रे भक्तो मेहंदीपुर धाम का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Ram Kumar Lakkha
Music Label-
दर्शन कर लो रे भक्तो,
मेहंदीपुर धाम का,
डंका बाजे है यहाँ पे,
बाबा के नाम का,
दर्शन कर लो रे भक्तों,
मेहंदीपुर धाम का ॥
ये सच्चा दरबार यहाँ पे,
रहते बजरंग बाला,
अंजनी माँ के लाला,
प्रेतराज भैरो संग जी के,
भूतो का ये दीवाना,
जादू करे निराला,
चर्चा है भारी है जग में,
इनके तो काम का,
डंका बाजे है यहाँ पे,
बाबा के नाम का,
दर्शन कर लो रे भक्तों,
मेहंदीपुर धाम का ॥
इस मंदिर में आकर देखो,
मूरत राम सिया की,
मूरत राम सिया की,
बड़े ही मनभावन है भक्तो,
यहाँ पे इनकी झांकी,
सबके मन को भाति,
प्यारा नज़ारा यहाँ तो,
आठों ही याम का,
डंका बाजे है यहाँ पे,
बाबा के नाम का,
दर्शन कर लो रे भक्तों,
मेहंदीपुर धाम का ॥
ये है पंचमुखी हनुमाना,
शक्ति इनकी भारी,
ये शिव के अवतारी,
करके इनको नमन यहाँ पे,
लौटते है नर नारी,
इनकी महिमा न्यारी,
सारा ही खेल ये तो,
प्रभु श्री राम का,
डंका बाजे है यहाँ पे,
बाबा के नाम का,
दर्शन कर लो रे भक्तों,
मेहंदीपुर धाम का ॥
दर्शन कर लो रे भक्तो,
मेहंदीपुर धाम का,
डंका बाजे है यहाँ पे,
बाबा के नाम का,
दर्शन कर लो रे भक्तों,
मेहंदीपुर धाम का ॥