Bhajan Name- Darshan Ki Saware lagai Hai Lagan bhajan Lyrics ( दर्शन की सांवरे लगाई है लगन भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Gauri Sakshi
Music Lable-
दर्शन की सांवरे लगाई है लगन
श्याम रंग की ओढ़ चुनरिया,
श्याम से मिलने आयी,
मन के इस मंदिर में मूरत,
श्याम की मैंने बसाई,
ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन,
आयी दीवानी दर पे तेरे,
दर्शन की सांवरे लगाई है लगन,
ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन।।
सुना है मैंने हर ग्यारस पे,
श्याम के दर जो आये,
दाता मेरा श्याम सहारा,
हारे का बन जाए,
श्रद्धा और विश्वास की ज्योति,
आकर कोई जगाये,
दर्शन पाए श्याम के दर से,
जो मांगे वो पाए,
करता है श्याम तेरा जो भी भजन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन,
आयी दीवानी दर पे तेरे,
दर्शन की साँवरे लगाई है लगन,
ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन।।
हमने तो विश्वास का बंधन,
श्याम से बाँध लिया है,
उसकी बिगड़ी बन गयी जिसने,
दामन थाम लिया है,
श्याम तेरी भक्ति का मन से,
जिसने जाम पिया है,
बेनामी का इस दुनिया में,
तुमने नाम किया है,
आये जो सजनी के संग में सजन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन,
आयी दीवानी दर पे तेरे,
दर्शन की साँवरे लगाई है लगन,
ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन।।
श्याम रंग की ओढ़ चुनरिया,
श्याम से मिलने आयी,
मन के इस मंदिर में मूरत,
श्याम की मैंने बसाई,
ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन,
आयी दीवानी दर पे तेरे,
दर्शन की साँवरे लगाई है लगन,
ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन।।