Bhajan Name- Datar Lagaye Paar Mujhko Jitni Bhi Darkar Bhajan ( दातार लगाए पार मुझको जितनी भी दरकार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Uma Lahri
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Uma Lahri
दातार लगाए पार,
मुझको जितनी भी दरकार,
मेरा पल पल साथ निभाए,
मेरा सांवरिया सरकार,
दातार लगाये पार,
मुझको जितनी भी दरकार।।
तर्ज: दिल दीवाने का डोला।
मेरा घर परिवार चलाए,
खुशियों के दीप जलाएं,
बिन मांगे मेरा बाबा,
अनमोल रतन बरसाए,
सुमिरन भजनों भावों से,
सुमिरन भजनों भावों से,
मैं रोज करूँ दीदार,
दातार लगाये पार,
मुझको जितनी भी दरकार।।
तक़दीर बनाने वाले,
बाबा से मिलाने वाले,
शुकराना तेरा दिल से,
खाटू ले जाने वाले,
जुग जुग जियो तुम प्यारे,
जुग जुग जियो तुम प्यारे,
तेरा मौज करे परिवार,
दातार लगाये पार,
मुझको जितनी भी दरकार।।
कभी श्याम नाम की माला,
कभी जगमग ज्योत उजाला,
कभी शंख आरती गूंजे,
मन मंदिर बन गया आला,
मेरा तन मन झूमे लहरी,
मेरा तन मन झूमे लहरी,
क्यों फिकर करूँ बेकार,
दातार लगाये पार,
मुझको जितनी भी दरकार।।
दातार लगाए पार,
मुझको जितनी भी दरकार,
मेरा पल पल साथ निभाए,
मेरा सांवरिया सरकार,
दातार लगाये पार,
मुझको जितनी भी दरकार।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स