Bhajan Name- Daya Kar Kanhaiya Daya Kar Murari Lyrics ( दया कर कन्हैया दया कर मुरारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Skyam Bahadur
Bhajan Singer -Skyam Bahadur
Music Lable-
दया कर कन्हैया,
दया कर मुरारी,
तेरा दास हूँ मैं तो,
बांके बिहारी,
तेरा दास हूँ मैं तो,
बांके बिहारी ।।
तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर।
तुम्हारा मेरा प्यार,
नया तो नहीं है,
मेरे वास्ते तू तो,
दयालु वही है,
चले आओ लीले की,
करके सवारी,
चले आओ लीले की,
करके सवारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी ।।
तुम्ही मेरे अरमा,
मुरली मनोहर,
तुम ही तो मेरी,
पुरानी धरोहर,
नया रंग लाई है,
दाता की यारी,
नया रंग लाई है,
दाता की यारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी ।।
शिकंजे में तेरे,
ये जीव आ गया है,
मुझे दीनबंधु का,
पता पा गया है,
तेरी चुभ गई है,
नयन की कटारी,
तेरी चुभ गई है,
नयन की कटारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी ।।
तुम्ही तो मधुर हो,
बंसी के बजैया,
तुम्ही श्याम बहादुर,
शिव के खिवैया,
सागर के दिल में है,
मिलन की खुमारी,
सागर के दिल में है,
मिलन की खुमारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी ।।
दया कर कन्हैया,
दया कर मुरारी,
तेरा दास हूँ मैं तो,
बांके बिहारी,
तेरा दास हूँ मैं तो,
बांके बिहारी ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-