Bhajan Name- Daya Ki Kardo Nazar bhajan Lyrics ( दया की करदो नज़र भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer – Devi Neha Saraswat
Music Label- Yuki
मुझ पर दया की करदो नज़र,
हे श्याम सुन्दर हे मुरलीधर,
कुछ दीनो के दुःख की लेलो खबर,
हे श्याम सुन्दर हे मुरलीधर ।।
आरत जान तुमको पुकार रहे,
आने की बाट निहार रहे,
सिर छुपा के यहाँ बैठे नटवर,
हे श्याम सुन्दर हे मुरलीधर ।।
ब्रज बाला व्याकुल रहती है,
ग्वालो की टोली कहती है,
कब आओगे कान्हा वर बनकर,
हे श्याम सुन्दर हे मुरलीधर ।।
बिसरा दो इन्हे या सम्भालो इन्हे,
ठुकरा दो चाहे अपना लो इन्हे,
द्रगविंदु है आपके पेश ए नज़र,
हे श्याम सुन्दर हे मुरलीधर ।।
मुझ पर दया की करदो नज़र,
हे श्याम सुन्दर हे मुरलीधर,
कुछ दीनो के दुःख की लेलो खबर,
हे श्याम सुन्दर हे मुरलीधर ।।