Bhajan Name- Dayalu Daya Ki Kar de Najar Bhajan Lyrics ( दयालु दया की कर दे नज़र भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Vikas Kapoor
Music Lable-
दयालु दया की कर दे नज़र
भला या बुरा हूँ तुझे है खबर,
दयालु दया की कर दे नजर।।
ज़्यादा नहीं पर थोड़ा ध्यान दीजिये,
दुखड़े हमारे पहचान लीजिये,
कब से खड़ा हूँ बाबा तेरे द्वार पर,
दयालु दया की कर दे नजर।।
रिश्तों की बीज मैंने बोई नहीं,
तेरे बिन श्याम मेरा कोई नहीं,
संसार से में आया प्रभु हार कर,
दयालु दया की कर दे नजर।।
सदा लेते आया है तू परीक्षा मेरी,
मगर पूरी की है हरदम इच्छा मेरी,
भरोसा बहुत है बाबा मुझे तुझ पर,
दयालु दया की कर दे नजर।।
इम्तिहान है ये मेरे विश्वास की,
अर्ज़ सुनो ना माधव इस दास की,
हँसेगी ये दुनिया बाबा मेरी हार पर,
दयालु दया की कर दे नजर।।
दयालु दया की कर दे नज़र,
भला या बुरा हूँ तुझे है खबर,
दयालु दया की कर दे नजर।।