Bhajan Name- De Do kahniya Thoda Pyar bhajan Lyrics ( दे दो कन्हैया थोड़ा प्यार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Kumar Vicky
Music Lable-
दे दो कन्हैया थोड़ा प्यार
और कुछ भी ना चाहूँ,
तुमसे सांवरे,
दे दो कन्हैया थोडा प्यार।।
तर्ज – तुझको पुकारे मेरा।
दौलत कमाई शोहरत कमाई,
फिर भी चैन नहीं है,
सुख और आनंद,
जो तेरे दर पे कहीं और नहीं है,
रखलो शरण में सरकार,
और कुछ भी ना चाहूँ,
तुमसे सांवरे,
दे दो कन्हैया थोडा प्यार।।
देखा है मैंने आते है,
लाखों दर पे हाथ पसारे,
सेठ या निर्धन,
तेरे भरोसे चलते सारे के सारे,
मुझ पर भी करना उपकार,
और कुछ भी ना चाहूँ,
तुमसे सांवरे,
दे दो कन्हैया थोडा प्यार।।
भटक ना जाऊं आके कन्हैया,
मुझको राह दिखा दे,
उस पर भी दूर मंजिल,
रस्ता कठिन है बाबा साथ निभा दे,
‘शिवम’ की नैया करो पार,
और कुछ भी ना चाहूँ,
तुमसे सांवरे,
दे दो कन्हैया थोडा प्यार।।
दे दो कन्हैया थोड़ा प्यार,
और कुछ भी ना चाहूँ,
तुमसे सांवरे,
दे दो कन्हैया थोडा प्यार।।
https://youtu.be/0y0qsmgKfvU