Bhajan Name – De Do Prabhu Sahara Bhajan Lyrics ( दे दो प्रभु सहारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer- Rajni Rajasthani
Music Label- Rajni Rajasthani
तेरे सिवा कन्हैया कोई नहीं हमारा,
दे दो प्रभु सहारा दे दो प्रभु सहारा,
दो राहे पे खड़ी है मेरी ज़िन्दगी कन्हैया,
न पार लग रहा हु न गुबती है नैया,
या तो मुझे डूबा दो या फिर मिले किनारा,
दे दो प्रभु सहारा दे दो प्रभु सहारा,
जो कुछ मै सह रहा हु माना मेरे कर्म है,
पर हार को जिताना तेरा सवारे धर्म है,
कितनो की ही खता को तुमने प्रभु बिसारा,
दे दो प्रभु सहारा दे दो प्रभु सहारा,
कब तक बताऊ मोहन रो रो के दिन बिताऊ,
मुझको भी प्यार बाटो मै भी तो मुस्कुराऊ,
तुम बिन ये सारा जीवन दुःख दर्द गुजारा,
दे दो प्रभु सहारा दे दो प्रभु सहारा,
मुझे देखते ही प्यारे नजरे चुरा रहे हो ,
औरो जैसे तुम भी दरपे फिरारहे हो,
होगी मेरी सुनाई इतना तो दो इशारा,
दे दो प्रभु सहारा दे दो प्रभु सहारा,
हम हर सितम तो सह ले पर ये नहीं गवारा
तेरे रहते दुनिया बोले प्रभु हम तो बेसारा
रजनी भी है तुम्हारी सोनू भी है तुम्हारा
दे दो प्रभु सहारा दे दो प्रभु सहारा,
तेरे सिवा कन्हैया कोई नहीं हमारा,
दे दो प्रभु सहारा दे दो प्रभु सहारा,
इसे भी पढे और सुने-