Bhajan Name- De Itna Sanware Salone Mujhe De Itna bhajan Lyrics ( दे इतना सांवरे सलोने मुझे दे इतना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sardar Romi Ji
Bhajan Singer – Sardar Romi Ji
Music Label- Sardar Romi Ji
दे इतना,
सांवरे सलोने मुझे दे इतना,
दे इतना,
सांवरे सलोने मुझे दे इतना,
सबके काम में आऊं,
मैं भी मौज उड़ाऊं,
दे इतना,
सांवरे सलोने मुझे दे इतना II
जब जब बाबा तेरे दर पे मैं आऊं,
झोली भर कर अपनी मैं तो ले जाऊं,
तेरी कृपा श्याम हमेशा बनी रहे,
खर्चे की ना दाता कोई कमी रहे,
मिलके बांट के खाऊं,
मैं भी मौज उड़ाऊं,
दे इतना,
सांवरे सलोने मुझे दे इतना II
मेरे दर पे कोई सवाली आ जाए,
तेरी कृपा से शाम खाली ना जाए,
दिल में तेरे नाम की हरदम मौज रहे,
भक्तों के घर श्याम दिवाली रोज रहे,
खुशियों के दीप जलाऊं,
मैं भी मौज उड़ाऊं,
दे इतना,
सांवरे सलोने मुझे दे इतना II
तू दाता हम सदा आपके दास रहे,
सदा आपके भक्त जनों के पास रहे,
जो कुछ कहना तुमसे दीनानाथ कहे,
तेरे होते नाथ ना खुद को अनाथ कहे,
रोमी के संग मैं गाऊं,
मैं भी मौज उड़ाऊं,
दे इतना,
सांवरे सलोने मुझे दे इतना II
दे इतना,
सांवरे सलोने मुझे दे इतना,
दे इतना,
सांवरे सलोने मुझे दे इतना,
सबके काम में आऊं,
मैं भी मौज उड़ाऊं,
दे इतना,
सांवरे सलोने मुझे दे इतना II