Bhajan Name- Dekho Aaj Bhayo Lalna Lyrics ( देखो आज भयो ललना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ravi Sharma “Sooraj”
Bhajan Singer – Ravi Sharma “Sooraj”
Music Lable-
है आनंद नन्द बाबा के,
द्वारे सभी चलना,
देखो आज भयो ललना,
आज भयो,
आज भयो ललना,
ललना, ललना, ललना,
आज भयो ललना,
आज भयो,
आज भयो ललना ।।
तर्ज – आन मिले सजना।
शुभ घड़ी देखो है कैसी आई,
बज रही आज घर घर बधाई,
शुभ घड़ी देखो है कैसी आई,
बज रही आज घर घर बधाई,
जिसने भी ये खबर सुनी है,
पड़ी उसे कल ना,
देखों आज भयो ललना,
आज भयो,
आज भयो ललना,
ललना, ललना, ललना,
आज भयो ललना,
आज भयो,
आज भयो ललना ।।
मानो सुर गण सब मन में सिहाये,
ज्ञानी सब करने दर्शन है आये,
मानो सुर गण सब मन में सिहाये,
ज्ञानी सब करने दर्शन है आये,
जिसने भी ये खबर सुनी है,
पड़ी उसे ना कल ना,
देखों आज भयो ललना,
आज भयो,
आज भयो ललना,
ललना, ललना, ललना,
आज भयो ललना,
आज भयो,
आज भयो ललना ।।
क्षीरसागर को तज जन्म धारा,
छौना मैया यशोदा तुम्हारा,
क्षीरसागर को तज जन्म धारा,
छौना मैया यशोदा तुम्हारा,
नर नारी चर्चा करते है,
इसमें कोई छल ना,
देखों आज भयो ललना,
आज भयो,
आज भयो ललना,
ललना, ललना, ललना,
आज भयो ललना,
आज भयो,
आज भयो ललना ।।
अपना जीवन सफल जो बनाना,
तो नहीं बात ये भूल जाना,
अपना जीवन सफल जो बनाना,
तो नहीं बात ये भूल जाना,
पदरज मल करके मस्तक पर,
देव सभी चलना,
देखों आज भयो ललना,
आज भयो,
आज भयो ललना,
ललना, ललना, ललना,
आज भयो ललना,
आज भयो,
आज भयो ललना ।।
है आनंद नन्द बाबा के,
द्वारे सभी चलना,
देखो आज भयो ललना,
आज भयो,
आज भयो ललना,
ललना, ललना, ललना,
आज भयो ललना,
आज भयो,
आज भयो ललना ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स