Bhajan Name- Dekho Meri Aur Kanha Bhajan Lyrics ( देखो मेरी ओर कान्हा देखो मेरी ओर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Abhishek Madhav Sharma
Bhajan Singer-Reshmi Sharma
Music Label-
मेरे हाल पे कान्हा,
कर लो थोड़ा सा गौर,
देखो मेरी ओर ,
कान्हा देखो मेरी ओर,
घिरा हूं ऐसे हालातों में,
सूझे ना कोई चारा,
तेरे होते भी क्या रहूंगा,
मैं हारे का हारा,
छोड़ दी तेरे हाथों,
मैंने तो अपनी डोर,
देखो मेरी ओर,
कान्हा देखो मेरी ओर,
बचे नहीं है इस दुनिया में,
साथ निभाने वाले,
बस रिश्तों की आड़ में,
सारे अपना काम निकाले,
करूं भरोसा किस पे,
है मतलब का ये दौर,
देखो मेरी ओर,
कान्हा देखो मेरी ओर,
अगर श्याम तुम नहीं चुनोगे,
इस जीवन से कांटे,
तू ही बता दे माधव,
अपना दुख फिर किससे बांटे,
तेरे सिवा किसी पे,
नहीं चलता मेरा जोर,
देखो मेरी ओर,
कान्हा देखो मेरी ओर,
मेरे हाल पे कान्हा,
कर लो थोड़ा सा गौर,
देखो मेरी ओर,
कान्हा देखो मेरी ओर,
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








