इसे भी पढे और सुने-
Bhajan Name- Dekho Pawan Param Shri Ram Ke Charan Bhajan Lyrics ( देखो पावन परम श्री राम के चरण भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Rakesh Kala Ji
Music Lable-
देखो पावन परम श्री राम के चरण
श्री राम के चरण, प्रभु राम के चरण,
देखों पावन परम श्री राम के चरण।।
श्री राम के चरणों की है,
महिमा अजब निराली,
जिसने जानी इनकी माया,
जिसने जानी इनकी माया,
किस्मत ही जगा ली,
देखों पावन परम श्री राम के चरण।।
एक शिला चरणों को चूमे,
फिर नारी बन जाए,
देवी अहिल्या बनके वो तो,
देवी अहिल्या बनके वो तो,
भव सागर तर जाए,
देखों पावन परम श्री राम के चरण।।
केवट की नैया में भक्तो,
राम प्रभु पग धाए,
चरणामृत पीकर के केवट,
चरणामृत पीकर के केवट,
भक्ति में रम जाए,
देखों पावन परम श्री राम के चरण।।
हनुमान ने लाया भक्तो,
राम चरण में डेरा,
राम प्रभु ह्रदय से लगाए,
राम प्रभु ह्रदय से लगाए,
भाई है ये मेरा,
देखों पावन परम श्री राम के चरण।।
देखो पावन परम श्री राम के चरण,
श्री राम के चरण, प्रभु राम के चरण,
देखों पावन परम श्री राम के चरण।।
इसे भी पढे और सुने-