Bhajan Name- Dekho Sawan Ki Rut Aayi Hai bhajan Lyrics ( देखो सावन की रुत आई है भोले की मस्ती छायी है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Vicky Sandhu
Music Label-
देखो सावन की रुत आई है
भोले की मस्ती छायी है
सब चले कावड़िये बन ठन के
शिवरात्रि भोले की आई है
आते सावन भक्तो पे शिव का रंग चढ़े निराला
झूम उठे मस्ती में सब पी कर शिव नाम का प्याला
सब चले कावड़िये बन ठन के
शिवरात्रि भोले की आई है
कोई खड़ी कोई झूला और कोई डाक कावड़ है लाये
कोई करे दूधाभिषेक कोई बेल पत्र है चढ़ाये
सब चले कावड़िये बन ठन के
शिवरात्रि भोले की आई है
भक्तो की मन की हर इच्छा शिव पूरी करते हैं
कहता दीपक भंडारी सबके भण्डार भरते हैं
सब चले कावड़िये बन ठन के
शिवरात्रि भोले की आई है