Bhajan Name- Deta Hardam Sanware Tu Hare Ka Sath Bhajan ( देता हर दम सांवरे तू हारे का साथ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Harsh
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
देता हर दम सांवरे तू हारे का साथ
मैं भी जग से हार के आया थाम ले मेरा हाथ
देता हर दम सांवरे…………..
रो रही आँखें मेरी हँसता ज़मान है
मुश्किलों में घिर गया तेरा दीवाना है
बिन तेरे कौन सुने मेरे दिल की बात
मैं भी जग से हार के आया थाम ले मेरा हाथ
देता हर दम सांवरे…………..
हर कदम पर क्यों भला मैं मार खाता हूँ
जीतना चहुँ मगर मैं हार जाता हूँ
आजा अब तू देख ले मेरे ये हालात
मैं भी जग से हार के आया थाम ले मेरा हाथ
देता हर दम सांवरे…………..
तू नहीं सुनता अगर किसको बताता मैं
घाव जो दिल पे लगे किसको दिखता मैं
हर्ष ज़माने ने दिए कितने ही आघात
मैं भी जग से हार के आया थाम ले मेरा हाथ
देता हर दम सांवरे…………..
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








