दिवाली पर धन प्राप्ति के उपाय

दिवाली पर धन प्राप्ति के उपाय

दिवाली पर धन प्राप्ति के उपाय
Image Credit- google.co.in ( दिवाली पर धन प्राप्ति के उपाय )

दिवाली हिन्दू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक है | ऐसा त्योहार जिससे पूरा भारत जगमगाता है गरीब-अमीर छोटा-बड़ा सभी के घर में ये त्योहार काफी अच्छे से मनाया जाता है |  दिवाली के त्योहार की शुरुवात धनतेरस से होता है | धनतेरस के ऐसी मान्यता है कि यह त्‍योहार हमारे धन में 13 गुना वृद्धि लेकर आता है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि इस दिन अगर कोई किसी भी प्रकार का शुभ कार्य करता है तो उसको 13 गुना फल मिलता है |   और ऐसे मां लक्ष्‍मी भी आपसे प्रसन्‍न होकर आपके परिवार पर पूरे साल कृपा बनाए रखती हैं। घर में धनतेरस के दिन से ही दीप जलने प्रारंभ हो जाते है | और धनतेरस के दिन दीपदान करने का विशेष महत्व भी होता है। घर की आर्थिक तंगी दूर करने के लिए धनतेरस पर दीपदान करने का महत्‍व शास्‍त्रों में विस्‍तार पूर्वक बताया गया है। आइए जानते हैं कि धनतेरस पर किन 3 स्‍थानों पर दीपदान करना अतिआवश्यक है ।

धनतेरस सुख समृद्धि लेकर आता है और इस दिन हमारे घर हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा ( Positive Vibes ) का प्रवेश होता है | इसलिए धनतेरस के पहले ही घर कि साफ सफाई की जाती है | जिससे हमे माँ लक्ष्मी की कृपया मिलती है और धन की प्राप्ति होती है | धनतेरस पर दीपदान का विशेष और अतिउत्तम महत्व होता है | पौराणिक कथाओ के अनुसार धनतेरस के दिन ही भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था जिनको आयुर्वेद का जनक बताया जाता है | इसलिए इस दिन 13 दीप जलाने चाहिए | और किसी कारणवश अगर आप 13 दीप जलाने में सक्षम नहीं है तो 3 दीप तो अवश्य जलाए | जिससे घर में माँ लक्ष्मी का वास होगा और उनकी कृपया बरसेगी |

No categories dhan prapti ke upay, dhan prapti mantra, DIWALI dhan prapti ke upay, diwali ke totke, lakshmana plant, No categories achanak dhan prapti ke upay, No categories achanak dhan prapti ke upay No categories dhan prapti ke upay, अति शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय, तुरंत धन पाने के लिए क्या करें?, दीपावली के दिन क्या देखना शुभ माना जाता है?, दीपावली के दिन छिपकली को देखने से क्या होता है?, धन प्राप्ति के लिए किसकी पूजा करें?, नित्य धन प्राप्ति मंत्र, रविवार धन प्राप्ति के उपाय, शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय
No categories dhan prapti ke upay, dhan prapti mantra, DIWALI dhan prapti ke upay, diwali ke totke, lakshmana plant, No categories achanak dhan prapti ke upay, No categories achanak dhan prapti ke upay No categories dhan prapti ke upay, अति शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय, तुरंत धन पाने के लिए क्या करें?, दीपावली के दिन क्या देखना शुभ माना जाता है?, दीपावली के दिन छिपकली को देखने से क्या होता है?, धन प्राप्ति के लिए किसकी पूजा करें?, नित्य धन प्राप्ति मंत्र, रविवार धन प्राप्ति के उपाय, शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय

पूजाघर में जलाएं अखंड दीपक

घर से पैसो की तंगी दूर करने के लिए आपको अपने पूजा घर में धनतेरस के शाम से ही अखंड ज्योति जलाए जो दिवाली की रात तक जलटे रहना चाहिए, और कोशिश करे कि ये अखंड ज्योति अगर भाईदूज तक जला पाए तो  आपको अधिक लाभ होने के संभवना है | इससे आपके घर के समस्त वास्तुदोष दूर हो जाएंगे | जिससे घर में सुख समृद्धि का वास होगा और माँ लक्ष्मी की कृपा आप सभी को प्राप्त होगी |

ईशान कोण में जलाएं दीपक

धनतेरस के दिन घर में ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाए | लेकिन बाती में रुई का प्रयोग ना करे उसकी जगह लाल रंग के धागे का उपयोग करे और इसी के साथ दिए में थोड़ी सी केसर अवश्य डाल दे | अगर संभव हो सके तो इस दीपक को दिवाली के दिन तक जला कर रखे | इससे भी सुख समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होती है | साथ ही माँ लक्ष्मी की अपार कृपया प्राप्त होती है |

काली गुंजा से करें यह उपाय

दिवाली से पूर्व आने वाले धनतेरस के दिन घर में तेल का दीपक प्रज्वलित करके उसमे दो काली गुंजा डाल दे | और गन्धादि से पूजन करकें इसे अपने घर के मुख्य द्वार की दहली पर अन्न की ढेरी पर रख दे | इससे आपके समस्त परिवार जन पर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी | ध्यान रखे ये दीप रात भर जलते रहना चाहिए | इससे आपके घर में मां लक्ष्‍मी की कृपा से अन्‍न और धन में वृद्धि होगी।

माँ लक्ष्मी कृपा आप सभी पर बनी रहे | शुभ दिवाली |

इसे भी पढे- दिवाली पर धन प्राप्ति के 5 प्राचीन उपाय, सालभर कमाई ही कमाई

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

हिंदू धर्म में मृत्यु के बाद शिशुओं को दफनाया क्यों जाता है हनुमान जी की भी मृत्यु हुई थी? सिर्फ चार लोग ही क्यों करते हैं भगवान को याद ? सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद साल भर नहीं होगी धन की कमी धनतेरस को 3 स्थान पर लगाए दिए सनातन धर्म ने किया था बिजली की खोज न की थॉमस एडिसन ने
सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ?