धीरज बांध के अर्ज लगा ले
तेरो जन्म सुधर जासी
धीरज बांध के अर्ज लगा ले
तेरो जन्म सुधर जासी
खाटू आया जाया कर तू
प्रेम को सौदो पट ज्यासी
धीरज बांध के अर्ज लगा ले
तेरो जन्म सुधर जासी।
ज्यूं ज्यूँ खाटू जावगो तू
बिना किसी दरकार के
त्यूं त्यूं प्रेम बढ़ेगो तेरो
श्याम धनी सरकार से
ऐ की यारी मिली जो प्यारे
मौज सू जीवन कट जासी
धीरज बांध के अर्ज लगा ले
तेरो जन्म सुधर जासी
धीरज बांध के अर्ज लगा ले
तेरो जन्म सुधर जासी।
माया घणी लुटावे बाबो
प्रीत में करतो देर जी
एक बेर जो बंध गई डोरी
रात ने करे सवेर जी
श्याम चरण में मिटा ले हस्ती
दुख में सुख तन दिख जासी
धीरज बांध के अर्ज लगा ले
तेरो जन्म सुधर जासी
धीरज बांध के अर्ज लगा ले
तेरो जन्म सुधर जासी।
तेरा तुझ में कुछ नहीं प्यारे
जो कुछ है सब श्याम का
ललित क्यों फिर तू
मालिक बनता
तू सेवक बन श्याम का
श्याम नाम की रटन लगा तूं
तेरो अगलो पिछलो
सुधर जासी
धीरज बांध के अर्ज लगा ले
तेरो जन्म सुधर जासी
धीरज बांध के अर्ज लगा ले
तेरो जन्म सुधर जासी।
धीरज बांध के अर्ज लगा ले
तेरो जन्म सुधर जासी
धीरज बांध के अर्ज लगा ले
तेरो जन्म सुधर जासी
खाटू आया जाया कर तू
प्रेम को सौदो पट ज्यासी
धीरज बांध के अर्ज लगा ले
तेरो जन्म सुधर जासी
धीरज बांध के अर्ज लगा ले
तेरो जन्म सुधर जासी।
BHAJAN SINGER-SANJAY MITTAL
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स