Bhajan Name- Dheere Dheere Se Meri Zindagi Me Aaya bhajan Lyrics ( धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Manisha Agarwal
Music Lable-
धीरे धीरे से मेरी
ज़िन्दगी में आया,
धीरे धीरे से,
दीवाना बनाया,
कितना प्यार दिया है,
तूने क्या बताऊँ,
मैं तो हार गई थी,
तूने जिताया,
धीरें धीरें से मेरी,
ज़िन्दगी में आया।।
तर्ज – धीरें धीरें से मेरी ज़िन्दगी में।
जो कर ना सकी,
तूने करके दिखलाया,
मैं खड़ी हूँ यहाँ पे,
जो है प्रभु तेरी माया,
धीरे धीरे से मुझे,
सेवा में लगाया,
धीरे धीरे से,
दीवाना बनाया,
कितना प्यार दिया है,
तूने क्या बताऊँ,
मैं तो हार गई थी,
तूने जिताया,
धीरें धीरें से मेरी,
ज़िन्दगी में आया।।
मुझको तो भरेसा,
केवल श्याम तुम्हारा है,
हम भक्तों ने अपना,
सबकुछ तुमपे वारा है,
धीरें धीरें से मेरी,
साँसों में समाया,
धीरे धीरे से,
दीवाना बनाया,
कितना प्यार दिया है,
तूने क्या बताऊँ,
मैं तो हार गई थी,
तूने जिताया,
धीरें धीरें से मेरी,
ज़िन्दगी में आया।।
धीरे धीरे से मेरी,
ज़िन्दगी में आया,
धीरे धीरे से,
दीवाना बनाया,
कितना प्यार दिया है,
तूने क्या बताऊँ,
मैं तो हार गई थी,
तूने जिताया,
धीरें धीरें से मेरी,
ज़िन्दगी में आया।।
\https://youtu.be/IY0q9qW2gGo