Bhajan Name- Dhol Bajne Lage Bhakt Gane Lage Lyrics ( ढोल बजने लगे भक्त गाने लगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Pawan Sharma
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
ढोल बजने लगे,
भक्त गाने लगे,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई।।
तर्ज -एक तू जो मिला।
भवानी के मंदिर में ज्योत जगे,
मैया जी मूरत सुहानी लगे,
माँ की चोखट जाओ,
माँ की महिमा गाओ,
जगदम्बे के जगरातों की,
रात आ गई,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई।।
सावन का महिना माँ झुला झूले,
पाकर माँ का दर्शन हर मनवा झूमे,
माँ को वंदन करो,
अभिवादन करो,
जगदम्बे के जगरातों की,
रात आ गई,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई।।
जगरातों में माँ सबकी झोली भरे,
हर मन की मुरादें माँ पूरी करे,
माँ के मंदिर जाओ,
माँ के दर्शन पाओ,
नवदुर्गा के जगरातों की,
रात आ गई,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई।।
सारे भक्तों को माँ ने सहारा दिया,
वचन जो दिया उसको पूरा किया,
माँ की जय जय गाओ,
इनकी किरपा पाओ,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई।।
ढोल बजने लगे,
भक्त गाने लगे,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स