Bhajan Name- Dil Ka Har Dard Bhajan Lyrics ( दिल का हर दर्द शाम बस तुम्ही से कहता हूं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Abhishek Sharma Madhav
Bhajan Singer-Vishi Arora
Music Label-
जग के आगे,
मैं मुस्कुरा के,
शाम रहता हूं,
दिल का हर दर्द,
शाम बस,
तुम्ही से कहता हूं।
तुम तो वाकिफ हो,
जग की आदत से,
ये उड़ाती मजाक,
हालत पे,
बस भरोसा मुझे,
तो है तुमपे,
तुमको मालूम है,
क्या क्या प्रभु मैं,
सहता हूं,
खुश हूं बाबा,
मैं जिस भी हाल में हूं,
क्यों किसी से,
मैं अपना दर्द कहूं,
मेरा साथी ,
मेरी हिम्मत भी है तू,
मैं तो हंस के ,
दुख भी बाबा,
झेल लेता हूं ,
चाहे गम की,
अंधेरी रात रहे,
या प्रभु खुशियों की,
सौगात रहे ,
बस तू माधव,
हमेशा साथ रहे,
तेरे ही दम पे ,
जिंदगानी मैं तो जीता हूं,
इसे भी पढे और सुने-