Bhajan Name- Dil Kare Main Khatu Aaun Bhajan Lyrics ( दिल करे मैं खाटू आऊं और खाटू में बस जाऊं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Jayant Sankhla
Bhajan Singer – Nirmal Singh Sisodiya
Music Lable- Yuki
दिल करे मैं खाटू आऊं,
और खाटू में बस जाऊं,
फिर श्याम तेरे चरणों को,
मैं छोड़ कहीं ना जाऊं,
तुम बसे जब खाटू में,
जीना मरना खाटू में,
सब कुछ अपना खाटू में,
ओ हारे के सहारे,
मेरे बाबा खाटू वाले,
श्याम बाबा खाटू वाले ।।
भूला रींगस वाली राहें,
तुमसे नाता टूट गया,
तोरण द्वार आकर बाबा,
धोक लगाना छूट गया,
क्यों करते हो देर घणी,
अरज सुनो श्री श्याम धणी,
कृपा में तुम शिरोमणि,
ओ भाग्य जगाने वाले,
मेरे बाबा खाटू वाले,
श्याम बाबा खाटू वाले ।।
हमको तुम तक जो पहुंचाती,
तुमसे भक्ति दान मिली,
खाटू आना जाना हुआ और,
तुमसे ही पहचान मिली,
रुकी है तुमपे मेरी नज़र,
शीश के दानी दे दो वर,
आप ही मेरे सर्वेश्वर,
करिये कुछ खेल निराले,
मेरे बाबा खाटू वाले,
श्याम बाबा खाटू वाले ।।
दिल करे मैं खाटू आऊं,
और खाटू में बस जाऊं,
फिर श्याम तेरे चरणों को,
मैं छोड़ कहीं ना जाऊं,
तुम बसे जब खाटू में,
जीना मरना खाटू में,
सब कुछ अपना खाटू में,
ओ हारे के सहारे,
मेरे बाबा खाटू वाले,
श्याम बाबा खाटू वाले ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स