Bhajan Name-Dil Ki Har Dhadkan Se Bhajan ( दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vinod Agarwal
Bhajan Singer -Vinod Agarwal
Music Lable- T-Series Bhakti Sagar
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है,
तेरे दर्शन को मोहन, तेरा दास तरसता है,
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है,
तेरे दर्शन को मोहन, तेरा दास तरसता है,
जानमो पे जनम लेकर, मैं हार गया मोहन,
दर्शन बिन व्यर्थ हुआ, हर बार मेरा जीवन,
अब धर्य नहीं मुझमे इतना तू परखता है,
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है,
तेरे दर्शन को मोहन, तेरा दास तरसता है,
क्या खेल सजाया है, मोहोरो की तरह हुमको,
क्या खूब नचाया है, कट पुतली सा हुमको,
ई खेल तेरे प्यारे, बस तूही समझता है,
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है,
तेरे दर्शन को मोहन, तेरा दास तरसता है,
यह दिल पुकारता है, एक बार चले आओ,
दर्शन देकर प्यारे, मेरी बिगड़ी बना जाओ,
प्रीतम मेरे दिल मे, अरमान मचलता है,
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है,
तेरे दर्शन को मोहन, तेरा दास तरसता है,
करभी दो दया मोहन, हम भी तो तुम्हारे है,
एक बार तो अपना लो, जन्मों से तुम्हारे है,
तेरे नित्य मिलन को अब, जीवन ये तरसता है,
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है,
तेरे दर्शन को मोहन, तेरा दास तरसता है,
“गोविंद चले आऊ, गोपाल चले आऊ,
हे मुरलीधर माधव, नंदलाल चले आऊ,
गोविंद चले आऊ, गोपाल चले आऊ,
हे आनंद धन मोहन, रास राज चले आऊ”
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स